मर्दों में सफेद पानी का इलाज – महिलाओं में सफ़ेद पानी यानि ल्यूकोरिया की समस्या से तो हम सभी परिचित हैं, लेकिन पुरुषों में सफ़ेद पानी की समस्या होती है ये बात थोड़ी अजीब लग रही होगी. आपको बता दें कि पुरुषों में भी सफ़ेद पानी की समस्या होती है. जब पुरषों के लिंग वीर्य अपने-आप बिना उत्तेजना से निकलता है तो इसे ही पुरुषों में सफ़ेद पानी की समस्या कहा जाता है.सबसे पहले 100 ग्राम घी ले लें. अब इस घी को हल्का सा भून लें. अब इसे भूनने के बाद अलग कर लें. अब और थोडा सा घी और 50 ग्राम सौंफ डालकर भून लें. अब इन दोनों में थोड़ा सा कच्ची सौंफ डालकर मिक्स कर लें.इन मिक्सचर को मिक्सी में डालकर पीस लें. इसमें थोडा और घी मिलाकर इसे पेस्ट की तरह बना लें. अब रात को सोने से पहले 2 चम्मच इस पेस्ट का सेवन करें.
#MardoMeSafedPaniKaIlaj